कौमी एकता का प्रतीक मिल्की गांव स्थित दाता मांगनशाह रहमतुल्ला अलैय के सलाना उर्स-ए-पाक को लेकर मंगलवार को अनुमंडलीय स्तरीय प्रशासनिक बैठक दाता की मजार परिसर में सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि सलाना उर्स-ए-पाक 20 मार्च को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसको लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। दाता की चादरपोशी करने आने वाले जायरीनों की सेवा, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, वाहन पार्किंग, मेडिकल सुविधा, रोशनी, चिकित्सा आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। सात दिवसीय उर्स में राज्य ही नहीं राज्य से बाहर के भी जायरीन चादरपोशी व नियाज फातिया करने आते हैं। दाता के रहमोकरम से जिनकी मांग पूरी होती है, वैसे जायरीनों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
बैठक में एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल के अलावा एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, उर्स इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, उपसचिव सहित जनप्रतिनिधि, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व गणमान्य लोग मौजूद थे।