गर्मियों में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे मालदा टाउन और मुंबई के बीच समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाएगी। ये ट्रेन भागलपुर हाेकर चलेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से 8-8 फेरे लगाएगी। इसका टाइम-टेबल जारी हाे गया है। मालदा डिवीजन के अनुसार यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 10 अप्रैल से 29 मई के बीच प्रत्येक सोमवार को सुबह 11:05 बजे चलेगी। जो दूसरे दिन यानी मंगलवार शाम 7:38 पर भागलपुर पहुंचेगी।
यहां 3 मिनट रुककर मालदा प्रस्थान करेगी। जबकि मालदा से 12 अप्रैल से 31 मई के बीच प्रत्येक बुधवार को यह ट्रेन चलेगी। मालदा से यह ट्रेन दोपहर 12:20 बजे खुलेगी जो उसी दिन शाम 3:41 पर भागलपुर पहुंचेगी। 3 मिनट के ठहराव के बाद छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर और किऊल व पटना स्टेशनों पर रुकेगी। जल्द ही टिकट से संबंधित जानकारी पीआरएस पर मिलेगी।



















