दोपहर 1:30 से शाम 5:15 तक शहर में रही परेशानी:पौने तीन घंटे तक 60 मेगावाट कटौती, रोटेशन पर चले फीडर

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

गर्मी की दस्तक देते ही शहर में बिजली कटौती शुरू हो गई है। सोमवार को पाैने तीन घंटे तक शहर को मिलने वाली बिजली में 60 मेगावाट की कटौती कर दी गई। दोपहर 1:30 से शाम 5:15 तक परेशानी रही। दाेपहर डेढ़ बजे से शाम सवा चार बजे तक सबौर ग्रिड को एसएलडीसी से 80 की जगह केवल 20 मेगावाट बिजली मिली। इस कारण शहर के कई फीडराें काे रोटेशन पर डालना पड़ा। भीखनपुर बिजली सब-स्टेशन का भोलानाथ पुल फीडर लंबे समय तक शटडाउन रहा। मायागंज, सीएस कंपाउंड व बरारी सहित कई फीडर रोटेशन पर चलते रहे। कम बिजली मिलने के कारण सेंट्रल जेल पावर सब-स्टेशन भी बंद रहा।

बिजली कटौती से 5 घंटे तक वाटर वर्क्स से नहीं मिला पानी

आपूर्ति कम हाेने के कारण 5 घंटे तक बरारी वाटर वर्क्स से पानी आपूर्ति बंद रही। शाम 4:11 बजे 10 मेगावाट बिजली मिली ताे थाेड़ी राहत मिली। एक घंटे बाद फुल लोड बिजली मिली तो सभी फीडरों को सुचारु किया गया। माेटर नहीं चलने से उनलाेगाें काे पानी की दिक्कत हुई जिनकी टंकी खाली थी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले चार-पांच सालों में पहली बार शहर की बिजली में एकाएक इतनी कटाैती की गई है। उन्हाेंने बताया कि बिजली कटौती सेंट्रल ग्रिड से की गई थी। इसका कारण पता नहीं चल पाया है।