Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। भागलपुर के रास्ते गोरखपुर से देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से ही चलने लगेगी। दूसरी ट्रेन रक्सौल से भागलपुर के बीच चलेगी। इस ट्रेन की सेवा 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन होगी। वहीं सुल्तानगंज से देवघर तक चलने वाली 03634/03633 सुल्तानगंज-देवघर-सुल्तानगंज पैसेंजर स्पेशल को जमालपुर और दुमका तक विस्तारित की गई है। देवघर से दुमका के बीच बासुकीनाथ, घोरमारा में भी यह ट्रेन रुकेगी। किऊल से जमालपुर के बीच चलने वाली 03480 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को सुल्तानगंज तक विस्तारित कर दिया गया है।