द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेला का समापन रविवार को हो गया। इस अवसर पर राजयोगिनी बी.के. अनीता दीदी ने शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि सभी मानव शिव बाबा से असीम शक्ति व ऊर्जा प्राप्त करें। सब का कल्याण हो I सब को मनोवंछित फल की प्राप्ति हो जाय । शिव बाबा की शक्ति ज़ब कर्म में आती है तो गुण का स्वरूप बन जाती है I विभिन्न दिव्य गुण – पवित्रता, शांति, प्रेम, आनन्द आदि गुण मानव जीवन का श्रृंगार है । गुण विहीन व्यक्ति का जीवन पशु के समान है । मीडिया प्रभारी बी के मनोज ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का स्थानीय शाखा मेन रोड , बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास, सुल्तानगंज में नित्य प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे एवं संध्या 4 बजे से 5बजे तक राजयोग का प्रशिक्षण नि : शुल्क दी जाती है । राजयोग का अभ्यास कर जीवन जीने का कला सीख सकते हैं ।
द्वादश ज्योतिर्लिंगम मेला का हुआ समापन;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]