भागलपुर,सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी योजना से तैयार सुविधाएं जल्द ही शहरवासियों को मिलने लगेंगी। सैंडिस मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका निष्पादित हो जाने के बाद इसके संचालन के लिए चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभी तक हाईकोर्ट में सुनवाई चलने के कारण ही नगर निगम प्रशासन ने इस मामले में हाथ पांव समेट रखा था, लेकिन अब हाईकोर्ट में याचिका निष्पादित हो गई है। नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने कहा है कि नए साल में शहरवासियों को सैंडिस की तमाम सुविधाएं मिलने लगेंगी।
सैंडिस कंपाउंड में तैयार सुविधाओं के संचालन के लिए ई-ऑक्शन के माध्यम से एजेंसी का चयन किया गया था। संचालन के लिए बकायदा एसओपी भी बनाया गया था जिसमें अलग-अलग सुविधाओं के लिए शुल्क भी तय किया गया है। किड्स प्ले एरिया, क्लीवलैंड मेमोरियल, ओपेन एयर थियेटर, टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, जिम और पार्किंग की सुविधा शुल्क के साथ मिलेगी। ट्वायलेट ब्लॉक, सैंडिस में प्रवेश, मार्निंग वॉक आदि की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। कैफेटेरिया में एजेंसी के मेन्यू के अनुसार खाद्य एवं पेय पदार्थ मिलेगा। जिस एजेंसी को सैंडिस की सुविधाओं के संचालन का जिम्मा दिया गया है उसी को मायागंज अस्पताल के सामने बनाये गए नाइट शेल्टर के संचालन का भी जिम्मा दिया गया है। लिहाजा जब सैंडिस कंपाउंड में एजेंसी का काम शुरू होगा तो मायागंज नाइट शेल्टर की सुविधा भी अस्पताल आने वाले मरीज के परिजनों को मिलने लगेगी। हालांकि, नगर आयुक्त ने बताया कि कोर्ट में फैसला हो गया है लेकिन अभी तक आर्डर की कॉपी नहीं आयी है। ऑर्डर की कॉपी आने के बाद सैंडिस के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए एजेंसी के साथ पहले एग्रीमेंट किया जाएगा। दिसंबर के अंत तक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।