नए साल से पूरे शहर की निगहबानी होगी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बिल्डिंग से;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नए साल में पूरे शहर की निगहबानी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से होगी। शहर में कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। अभी तक 400 कैमरे इंस्टॉल भी कर दिए गए हैं। 20 नवंबर तक शहर में कुल 1200 कैमरे लगा दिए जाएंगे। इसके बाद हर गतिविधि पर एकीकृत सेंटर से नजर रखी जा सकेगी। स्मार्ट सिटी योजना से कंट्रोल एंड कमांड सेंटर योजना पर काम चल रहा है। यह लगभग 200 करोड़ की योजना है। पुलिस लाइन में बन रहे कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बिल्डिंग के पहले तल्ले पर तमाम जरूरी उपकरण लगाने के लिए संबंधित कंपनी को भवन सौंप दिया गया है।

कंट्रोल एंड कमांड सेंटर मास्टर सिस्टम का काम महाराष्ट्र की कंपनी शापोरजी पल्लनजी लिमिटेड को दिया गया है। मास्टर सिस्टम की योजना 191 करोड़ 68 लाख की है। इसके अलावा लगभग 25 करोड़ की लागत से कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का बिल्डिंग बनाया जा रहा है। इसके पहले तल्ले पर अभी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का मास्टर सिस्टम इंस्टॉल किया जा रहा है। इसमें बड़े एलईडी स्क्रीन से पूरे शहर की कंट्रोलिंग हो सकेगी। एजेंसी को नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने निर्देश दिया है कि दिसंबर के अंत तक सभी तकनीकी संसाधनों को लगाने का काम पूरा कर लें। ताकि अगले महीने यानि जनवरी से कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को चालू कर दिया जाय। स्मार्ट सिटी कंपनी के टेक्निकल मैनेजर सह पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि एजेंसी को बिल्डिंग का एक फ्लोर दे दिया गया है। कंपनी अपने संसाधनों को लगाएगी और दिसंबर तक हर काम पूरा करने का निर्देश प्रबंध निदेशक ने दिया है।

https://71466659dff3d9a9a385da4de14e024a.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html