कचहरी चौक, तिलकामांझी, नगर निगम चौक, घंटाघर, भीखनपुर, भोलानाथ पुल आदि जगहों पर शनिवार और रविवार को नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा। शुक्रवार को इस बारे में नगर आयुक्त प्रफुल चन्द्र यादव ने संबंधित शाखा के प्रभारी और जोनल प्रभारियों को पत्र दिया है।
पत्र में कहा गया है कि कचहरी चौक से तिलकामांझी, तिलकामांझी से नगर निगम चौक, कचहरी चौक से घंटाघर चौक, कचहरी चौक से भीखनपुर होते हुए भोलानाथ पुल तक भ्रमण किया गया जहां अतिक्रमण की वजह से जाम लगने की समस्या दिखी। इन जगहों पर पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन फिर से अतिक्रमण हो गया है। इसलिए इन जगहों को अतिक्रमणमुक्त कराने की जरूरत है। 26 मार्च को कचहरी चौक से तिलकामांझी, तिलकामांझी से नगर निगम चौक तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। 27 मार्च को कचहरी चौक से घंटाघर, कचहरी चौक से भीखनपुर होते हुए भोलानाथ पुल तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए जोनल प्रभारी हसन खान, मनोज चौधरी, अमीन जयचंद सिंह और मो. अजीज को जिम्मा दिया गया है। सिटी मैनेजर को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। अनुमंडलाधिकारी को पत्र देकर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है।