भागलपुर। नगर निगम में गुरुवार से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्वनिधि से समृद्धि शिविर का आयोजन शुरू हुआ है। इस दो दिवसीय शिविर के पहले दिन कई वेंडर पहुंचे, इनमें से 48 वेंडरों को वेंडिंग सर्टिफिकेट दिया गया। पहले सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग डिजिटल दिया जाता था, लेकिन अब केन्द्रीय मंत्रालय से ही वेंडिंग सर्टिफिकेट बनकर आ रहा है। जिन वेंडरों का सर्टिफिकेट बनकर आया है उन्हें वितरण किया जा रहा है।
इस शिविर में वेंडरों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी जोड़ा गया। जीवन ज्योति योजना में 11 वेंडरों का आवेदन लिया गया जबकि सुरक्षा बीमा योजना में 13 लोगों का आवेदन लिया गया। पीएम ई श्रम योजना का लाभ 5 वेंडरों को दिया गया। इसके अलावा 9 वेंडरों ने ऋण के लिए आवेदन दिया है। 15 वेंडरों का सोशियो इकोनोमिक प्रोफाइल किया गया। कुल 101 वेंडरों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में डे एनयूएलएम के प्रभारी जयप्रकाश यादव, नगर मिशन प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, मृत्युंजय सिन्हा और पंकज भट्टाचार्य के अलावा सभी कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन मौजूद थीं।