Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर जिले के छोटे से गांव से निकलकर नवगछिया महदत्तपुर के छात्र अश्वनी आनंद राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कामयाबी का परचम लहराते हुये नवगछिया का नाम रौशन कर रहे हैं। उज्जैन में चल रहे कालिदास संस्कृत अकादमी में कालिदास की रचना विक्रमोर्वशीयम थीम के ऊपर पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमे चित्रकार अश्वनी आनंद का चयन हुआ और इनकी प्रदर्शनी लगी हुई है। इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इसमें पारंपरिक भारतीय चित्र एवं मूर्तिकला का चयन होता है। प्रदर्शनी हेतु यहां पर पूरे भारत की लोक कला से जुड़े पेंटिंग चयनित किए जाते हैं और इस प्रदर्शनी में चित्रकार अश्वनी आनंद अपने क्षेत्र की लोककला मंजूषा आर्ट में विक्रमोर्वशीयम की थीम को मंजूषा शैली में बनाकर प्रदर्शनी में लगाए हुए हैं।