नवगछिया, अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में चावल खत्म हो जाने के कारण पिछले एक सप्ताह से मध्याह्न भोजन बंद है। जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है। मध्याह्न भोजन नहीं मिलने से छात्रों की उपस्थिति में कमी होने लगी है।
मध्याह्न भोजन को लेकर के जिला प्रशासन द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को तत्काल चावल मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर प्रखंड को छोड़कर गोपालपुर, खरीक, रंगरा, नवगछिया, बिहपुर एवं नारायणपुर प्रखंड में लगभग एक दर्जन के आसपास मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है। गोपालपुर एवं नवगछिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि मध्याह्न भोजन चावल के अभाव में बंद होने की जानकारी है। हमने इसको लेकर चावल उपलब्ध कराने की मांग की है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय आनंद ने बताया कि मध्याह्न भोजन चावल के अभाव में बंद है। चावल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही मध्याह्न भोजन फिर से चालू हो जाएगा।