नाथनगर: मनसकामनानाथ में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सावन की तीसरी सोमवारी पर नाथनगर के प्रसिद्ध बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में देर शाम तक भोले बाबा को जलार्पण करने के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा औघड़दानी को गंगा जल चढ़ाया और आशीर्वाद मांगे। इसके अलावा सैंकड़ों डाक बम भी सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल भरकर मनसकामनानाथ मंदिर में बाबा पर जल चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से रात के दो बजे ही पट खोल दिया गया था। पूरा मंदिर परिसर शिव भक्तों के जयकारे ओम नमः शिवाय, बोल बम, हर हर महादेव से गुंजायमान था। इसके अलावा चंपापुल स्थित बाबा बमभोकड़ानाथ, रामपुर खुर्द स्थित बाबा मड़ुआनाथ, नाथनगर व ललमटिया थाने में स्थापित शिवालय सहित नाथनगर क्षेत्र स्थित सभी शिवालयों में हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मंदिर समिति के लोग, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, भवेश यादव, अशोक राय, देवाशीष बनर्जी, नीलम देवी आदि सदस्य तैनात दिखे।