नाथनगर , प्रखंड क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को किया जाएगा। विसर्जन शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकलेगी। इसको लेकर मंदिर प्रबंधन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव व महासचिव देवाशीष बनर्जी ने बताया कि चंपानगर के मनसकामनाथ मंदिर, ललमटिया चौक के नर्सिंह ठाकुरबाड़ी की प्रतिमा का विसर्जन पुरानीसराय मोड़ के पोखर में, मोहनपुर चैती दुर्गा मंदिर व साहेबगंज भैरवा तालाब के मंदिर की प्रतिमा का विसर्जन मोहनपुर दियारा ढाब में और नूरपुर व दिग्घी की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय पोखरों में किया जाएगा। इसे लेकर सोमवार को सार्वजनिक पूजा समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में मजदूरों ने पुरानीसराय मोड़ के पोखर की साफ-सफाई की और जेसीबी से विसर्जन मार्ग बनाया गया। मौके पर भवेश यादव, अशोक राय, नेजाहत अंसारी, जियाउर रहमान आदि मौजूद थे।
मेला देखने उमड़ी भीड़,वहीं मनसकामनानाथ मंदिर में स्थापित मां दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन को लेकर सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही। सोमवार को पंडित माना शुक्ला के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दशमी का हवन किया गया। देवी को दही-चूड़ा का भोग लगाया गया। फिर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं, मंदिर के बगल स्थित सीटीएस मैदान में चैती दुर्गा को लेकर लगे मेले का लोगों ने देर रात आनंद लिया।