संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रविवार को बिहार राज्य किसान सभा एवं जय किसान आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नाथनगर में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। इसकी शुरुआत टमटम चौक से हुई। प्रदर्शन में शामिल किसान अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए चंपानगर के मेदनीनगर चौक तक गये। वहां आयोजित नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने सरकार से एमएसपी पर कानून बनाने, किसान आंदोलन के शहीद के परिवार को आवास एवं मुआवजा मुहैया कराने, नये बिजली कानून को वापस लेने, कृषि ऋण को माफ करने, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम में हो रही वृद्घि पर रोक लगाने आदि की मांग की। मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला कन्वेनर उपेन्द्र प्रसाद यादव, जय किसान आंदोलन के जिला कन्वेनर शांती रमण, दशरथ प्रसाद, मनोहर मंडल, चंद्रगुप्त, नीलम देवी आदि मौजूद थे।
नाथनगर: विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]