नारायणपुर: सीएस ने निजी क्लीनिक व नर्सिंग होम की जांच की;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर में अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिकों और नर्सिंग होम की भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने जांच की। जांच के बाद उन्होंने कहा कि नारायणपुर में जितने भी क्लीनिक व नर्सिंग होम चल रहे हैं उनमें सरकार के नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन क्लीनिकों में अवैध रूप से सिजेरियन, बच्चेदानी सहित अन्य का ऑपरेशन सहित अन्य प्रकार की सर्जरी होती है उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें सील किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्स रे व जांच घर की भी जांच की जायेगी। अवैध पाये जाने पर उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें सील किया जाएगा। रविवार को यहां एक निजी क्लीनिक में बच्चे की डिलीवरी के दौरान मौत पर हंगामा हुआ था। हालांकि मरीज की स्थिति ठीक है।