Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर। बरारी स्थित पावर वर्क्स में पानी की किल्लत को देखते हुए मंगलवार को निगम कर्मियों ने गंगा के धार से इंटेकवेल तक बड़ा नाला बनाया। जिससे गंगा के धार का पानी सीधे इंटकवेल तक पहुंच गया। अब इंटकवेल तक आए पानी को पाइप से खींचकर स्टोर किया जा रहा है। जिसे साफकर सप्लाई किया जाएगा। निगम कर्मियों ने बताया कि जनवरी में यह पहली बार हुआ कि पानी कि किल्लत होने लगी। हालात को देखकर बड़ा नाला बनाकर गंगा के मुख्य धारा से पानी लाने का प्रयास किया गया। अब पानी की किल्लत नहीं होगी।