प्रखंड के ट्राईसम भवन में शुक्रवार को बीडीओ सतीश कुमार की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ अभियान बिहार के तहत एक दिवसीय ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिये प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें चयनित पंचायत लत्तीपुर दक्षिण, बिहपुर दक्षिण और बिहपुर-जमालपुर के स्वच्छताकर्मी एवं जनप्रतिनिधि को एसएलडब्ल्यूएम के तहत जिला से नामित मास्टर ट्रेनर सत्यप्रकाश सिंह के द्बारा विस्तृत जानकरी दी गई। वहीं सूखा व गीला कचरा उठाव को ले प्रखंड समन्वयक प्रेमराज ने योजना के संचालन और रूपरेखा पर जानकारी देते हुए बताया की प्रत्येक घर में नीला व हरा डस्टबिन का वितरण, प्रत्येक वार्ड में एक-एक ठेला और एक ई रिक्शा का क्रय पंचायत के द्बारा किया जाएगा। कचरा डंप के लिये जगह चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही मनरेगा के तहत निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस कार्यशाला में वार्ड सदस्य, स्वच्छता पर्यवेक्षक राजीव यादव, पिंकी मोदी, आलोक रंजन, जुली, साजन, माला समेत पंचायत सचिव पुरुषोत्तम चौधरी आदि मौजूद थे।
पंचायतों में सूखा व गीला कचरा उठाव को बांटा जाएगा डस्टबिन ;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]