पंजवारा में चीर नदी पर पुल निर्माण जल्द, झारखंड जाना होगा आसान;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बिहार को झारखंड से जोड़ने वाली भागलपुर-गोड्डा मार्ग पर पंजवारा के निकट चीर नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है। विभाग ने टेंडर में फाइनल एजेंसी बेगूसराय के श्री हरि कंस्ट्रक्शन के वित्तीय निविदा की फाइल पर दस्तखत कर डिवीजन को लौटा दी है। एजेंसी को 49 करोड़ में पुल का निर्माण दो साल के अंदर करना है। इस पुल का निर्माण इंजीनियरिंग प्रॉक्यूरमेंट कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड में किया जाएगा।

पुल बनने से गोड्डा और भागलपुर के बीच आवागमन आसान हो जाएगा। बता दें कि 58 साल पुराने इस जर्जर पुल पर गाड़ियों का बहुत दवाब है। यह कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। बिहार को झारखंड व बंगाल से जोडऩे वाला यह पुल 1963 में बना था। अभी रोजाना इस पुल से 20 हजार से अधिक गाड़ियों का आवागमन होता है।