बीएनएमयू के स्नातकोत्तर गणित विभाग एवं वाणिज्य विभाग में पीएटी-2020 की मौखिकी परीक्षा क्रमशः 14 मार्च एवं 26 मार्च को होगी। गणित विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार मनोरंजन एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ मैट्रिक से लेकर पीएटी-2020 तक के अंकपत्रों की मूल प्रति एवं अन्य सभी अभिलेखों की स्वअभिप्रमाणित दो छायाप्रति और 5 फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बीएनएमयू में पीएटी-2020 से संबंधित मौखिकी परीक्षा विभिन्न विभागों में 30 मार्च तक होगी। यह परीक्षा विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागों में होनी है। कुलपति डॉ. आरकेपी रमण सभी विभागाध्यक्षों को निदेशित किया गया है कि वे मौखिकी से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को ससमय सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। आवश्यकतानुसार अभ्यर्थी अपने विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। मौखिकी बोर्ड में एक प्रोफेसर रेंक के बाह्य विशेषज्ञ का होना जरूरी है। बाह्य-विशेषज्ञ की उपलब्धता के अनुसार ही मौखिकी की तिथि निर्धारित होगी।