पशुपालन विभाग चलाएगा वैक्सीनेशन अभियान:लंपी बीमारी से बचाव के लिए जिले की पांच लाख गायों को लगेगी वैक्सीन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

जिले में लंपी बीमारी से बचाव को लेकर पशुपालन विभाग वैक्सीनेशन अभियान चलाएगा। इसे लेकर मुख्यालय की ओर से विभाग को पांच लाख 73 हजार वैक्सीन डोज मिला है। अभियान को लेकर विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। एक मार्च से पशुपालन विभाग के 250 वैक्सीनेटर पंचायत स्तर पर घूम-घूम कर गायों का वैक्सीनेशन करेंगे। अभियान सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक चलेगा। एक वैक्सीनेटर एक दिन में 150 गायों को वैक्सीनेशन करेंगे। विभाग द्वारा टैंगिंग किये गए गायों का ही वैक्सीन दिया जाएगा।

जिला पशुपालन पदाधिकारी रणधीर कुमार ने बताया कि जिले में 6 लाख 43 हजार गायें हैं। जिसका टीकाकरण किया जाना है। जिन पशुओं का कान में टैगिंग लगा है। सबसे पहले उसका वैक्सीनेशन होगा। जिन पशुओं को कान में टैग नहीं किया गया है। उनको टैग लगाए जाने के बाद ही टीकाकरण का किया जाएगा। यह टीकाकरण निशुल्क होगा जो लंबी समेत अन्य बीमारियों से बचाव करेगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा।अभियान के तहत सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक गायों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।