पांच करोड़ की राशि से संवरेगा नवगछिया मॉडल स्टेशन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नवगछिया। निज संवाददाता । नवगछिया स्टेशन को भारत सरकार के द्वारा देश के के आम बजट में रेल मंत्रालय के द्वारा अमृत भारत योजना के तहत चयन के बाद नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा प्रकिया शुरू कर दी गई है । स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए तीन लिफ्ट का निर्माण, एक फूट ओवरब्रिज निर्माण , प्लेटफार्म में यात्री शेड का विस्तार सहित प्लेटफार्म सतह सौंदर्यीकरण कार्य का विस्तार ,सर्कुलेटिंग एरिया को विकसित करने के अलावा एप्रोच रोड स्टेशन के लुक को आकर्षण बनाने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। रेल सूत्रों के अनुसार नवगछिया स्टेशन पर लगभग पांच करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति प्रदान करते हुए निविदा प्रकिया शुरू कर दी गई है ।भाजपा नेता मुकेश राणा ने बताया कि रेल मंत्रालय के द्वारा नवगछिया स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए सभी कार्य की निविदा अमृत भारत योजना के तहत प्रकाशित कर दी गई हैं और अप्रैल माह में निविदा प्रकिया पूरी करने की तिथि म तय कर दिया गया हैं जो काफी सराहनीय हैं ।वही भाजपा जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवगछिया स्टेशन पर एक साथ इतनी सुविधा देने के लिए केंद सरकार और रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है।