भागलपुर । भागलपुर जंक्शन समेत चार रेलवे स्टेशनों पर नए सिरे से दो, तीन और चार पहिया वाहनों के पार्किंग स्टैंड के लिए नई एजेंसी तय होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने मालदा रेल मुख्यालय से ई-नीलामी में हिस्सा लिया। सुबह आधे घंटे के लिए ऑनलाइन नीलामी में लोगों ने अलग-अलग पार्किंग स्टैंड के लिए करोड़ों रुपय की बोली लगाई है। बड़ी है बात है कि बोली जितनी जाएगी, इसके बाद पार्किंग के नाम पर तय एजेंसी यात्रियों से ही किराए के रूप में रुपये वसूलेगी।
ई-नीलामी में हिस्सा लेने वाले कुछ लोगों के मुताबिक भागलपुर जंक्शन स्थित दो, तीन व चार पहिया वाहन के पार्किंग स्टैंड के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा, डिक्सन मोड़ स्थित तीन व चार पहिया स्टैंड के लिए तीन करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई गई। इसके अलावा कहलगांव रेलवे स्टेशन में तीन, चार व आठ पहिया पार्किंग स्टैंड और अकबरनगर रेलवे स्टेशन में दो, तीन व चार पहिया पार्किंग स्टैंड के लिए लोगों ने ई-नीलामी में हिस्सा लिया। इसके साथ भागलपुर जंक्शन के सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल के के शौचालय के लिए भी बोली लगाई गई है। अब जितनी ज्यादा बोली एजेंसी द्वारा लगाई जाएगी, उसी हिसाब से पार्किंग शुल्क भी लगेगा। पिछली बार से यदि इस बार ज्यादा की बोली लगती है तो पार्किंग शुल्क भी बढ़ाई जा सकती है। अब बीड खुलने के बाद भी स्थिति का पता चलेगा।