पीरपैंती, चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद होने के विरोध में मध्य विद्यालय बसंतपुर के पास ग्रामीणों, छात्र अभिभावकों ने धरना-प्रदर्शन किया। हरीनकोल पंचायत के युवा मुखिया दीपक सिंह के नेतृत्व में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से चावल की उपलब्धता नहीं होने से बसंतपुर एवं कुचबन्ना मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है। इससे विद्यालय के बच्चे भोजन से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से गुहार के बाद भी सुधार नहीं हुआ।
अभिभावकों व मुखिया ने भी कहा की सरकारी कार्यक्रमों, विधान सभा के कैंटीन आदि में अनाज की आपूर्ति समय पर हो जाती है। परंतु विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ अन्याय किया जा रहा है। लोगों ने विभाग विरोधी नारे भी लगाए तथा सरकार से अविलंब विद्यालय के बच्चों के हित में चावल की आपूर्ति की मांग की। धरना में शामिल लोगों ने कहा कि प्रखंड के 40 विद्यालय ऐसे हैं जहां चावल अभाव में एमडीएम नहीं बन रहा है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि स्कूल में शीघ्र चावल उपलब्ध नहीं कराया गया तो हम भूख हड़ताल करेंगे। धरना को मुन्ना यादव, संजय पासवान, शिवचरण तांती, धुरेंद्र तांती,अशोक राय, पांचू देवी, इंदु देवी, सरला देवी, सुलोचना देवी आदि ने भी संबोधित किया।