Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पीरपैंती के विधायक सह सदस्य जेडआरयूसीसी पूर्व रेलवे कोलकता इं. ललन पासवान पटना जाने के क्रम में पीरपैंती स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां फिक्स कंक्रीट यात्री चेयर और प्लेटफार्म निर्माण में काफी अनियमितता पाई। विधायक ने बताया की निर्माण के एक सप्ताह के अंदर ही ग्रेनाइट, टायल्स, ब्रिक्स आदि टूट कर गिरने लगा है। विधायक ने इस बाबत महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकता को एक पत्र लिख शिकायत की है।