भागलपुर। मिशन 60 डेज को लेकर निरीक्षण को पटना से आयी दो सदस्यीय टीम के निरीक्षण को देखते हुए सदर अस्पताल को पूरी तरह से सजा-संवार दिया गया है। अस्पताल की हरेक बिल्डिंग का रंगरोंगन कराया गया है। अस्पताल भवन में लगी झालरें रात में अस्पताल के सौंदर्य को और निखार रही है। यहां तक मंगलवार को भी सदर अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल परिसर में पौधे लगाए। हालांकि अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का स्तर कितना बढ़िया है, ये तो बुधवार को टीम के निरीक्षण के दौरान ही पता चल सकेगा।
बुधवार की सुबह पौने नौ बजे टीम करेगी निरीक्षण
राज्य स्वास्थ्य समिति की सदस्य डॉ. अबोले गोड़े व डॉ. रंजन कुमार भागलपुर आ चुके हैं। वे बुधवार की सुबह नौ बजे से सदर अस्पताल में इलाज, दवा, जांच सेवाओं का स्तर, शौचालय, बाथरूम, बिल्डिंग से लेकर मरीजों को बैठने व सोने के लिए व्यवस्था कितनी बेहतर इसे देखेंगे। इस अस्पताल को मिशन 60 डेज के तहत मरीजों को बेहतर जांच-इलाज उपलब्ध कराने से लेकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए हेल्प डेस्क, कंप्लेंट डेस्क से लेकर जरूरी दवाओं की उपलब्धता आदि का निर्देश दिया गया था। इसी के मानक पर बुधवार को सदर अस्पताल को परखा जाएगा। निरीक्षण के दौराान सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा, डीपीएम के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डॉ. सुब्रत कुमार सेन के मौजूद रहने की संभावना है।