पूर्णिया। बिहार क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में आयोजित हेमन ट्राफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट स्थानीय मैदान में खेला जा रहा है। सातवें मैच में अररिया को शिशिर साकेत की नाबाद 159 रनों की पारी से एकतरफा मुकाबले में पूर्णिया ने 150 रनों से हराया। स्थानीय ग्रीन वैली ग्राउंड गुलाबबाग में पूर्णिया बनाम अररिया के बीच मुकाबला हुआ। पूर्णिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पूर्णिया पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 35 ओवरों में एक विकेट पर 251 रन बनाए। पूर्णिया के तरफ से अन्य बल्लेबाजों में अभिषेक कुमार बाबू ने 67 रन व श्रमण निग्रोध ने 9 रन बनाए। जीत के लिए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अररिया की टीम 30.4 ओवरों में 101 रनों पर आल आउट हो गई। अररिया के तरफ से कुमार सात्विक ने 37 रन एवं अशफाक ने 27 रनों का योगदान दिया। मैन आफ द मैच का अवार्ड पूर्णिया के शिशिर साकेत को दी गई। इस दौरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शमी अहमद, सचिव जयंत कुमार, संयुक्त सचिव विजय कुमार, सुमित सिंह, शशांक शेखर सिंह, पिटू, इस्तियाक अहमद, विमल मुकेश, दिग्विजय सिंह, विकास कुमार पप्पू , अभिषेक ठाकुर, कुमार राकेश, अम्बुज सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे। मैच के मुख्य अतिथि के रूप में नितेश सिंह और दीपक अग्रवाल मौजूद थे। मैच के निर्णायक राजीव मिश्रा एवं अभय कुमार थे। निरीक्षक की भूमिका शशिकांत सिंह ने निभाई और स्कोरर की भूमिका शिवशीष चक्रवर्ती व अबू बकर ने निभाई। शुक्रवार को पूर्णिया बनाम कटिहार के बीच मैच खेला जाएगा।
पूर्णिया ने अररिया को 150 रनों से हराया;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]