एनटीपीसी कहलगांव द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत शुक्रवार को प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। एनटीपीसी स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से दीप्तिनगर अवसीय परिसर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल मैदान में चाय टोला और बंशीपुर गांव की टीमों के बीच प्रदर्शनी फुटबॉल मैच आयोजित किया गया। प्रदर्शनी फुटबॉल में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच 2-2 गोल पर ड्रॉ घोषित होने पर, पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा चाय टोला की टीम ने गोल कर 1-0 से खिताब अपने नाम किया।
खिताबी मुकाबले के पूर्व परियोजना प्रमुख, कार्यकारी निदेशक अरिंदम सिन्हा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर व्यवसायिक उत्कृष्टता समकक्ष मूल्यांकन सम्मेलन में आए हुए विशिष्ट अतिथि भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि अरिंदम सिन्हा द्वारा विजेता चाय टोला और उपविजेता बंशीपुर को ट्रॉफी प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दी।
मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही ग्रामीण बालिकाओं के लिए भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सौरभ शर्मा, एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्यगण उपस्थित थे।