प्रखंड के अंतीचक में दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव 2023 का शुभारंभ शनिवार को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। अधिकारियों और कलाकारों की टीम पहुंचने लगी है। शुक्रवार की देर शाम पार्श्व गायिका लाज कहलगांव पहुंचीं। इसके अलावा कई डांस ग्रुप के कलाकार भी कहलगांव पहुंच चुके हैं। एसडीओ मधुकांत ने बताया कि 18 मार्च को बॉलीवुड कलाकर अल्ताफ राजा भी शनिवार की सुबह कहलगांव पहुंच जाएंगे। विधानसभा सत्र चलने के कारण महोत्सव के उद्घाटन में सूबे के कोई मंत्री नहीं आ सकेंगे। सांसद अजय कुमार मंडल और प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधि पांडेय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। दरभंगा के सुनील मिश्र की शंखनाद के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। स्टेज और पंडाल सज-धज कर तैयार हो चुका है।
पंडाल में चार हजार से अधिक लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगाई गई है। विशिष्ट अतिथि कहलगांव के विधायक पवन यादव, पीरपैंती के विधायक ललन पासवान होंगे। वहीं सुल्तानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, बिहपुर विधायक ईं. कुमार शैलेन्द्र, एमएलसी डॉ. एनके यादव, विजय कुमार सिंह व जिप अध्यक्ष टुनटुन साह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 18 मार्च को दोपहर 3 बजे से अतिथियों का स्वागत होगा। 3:10 बजे डीएम स्वागत भाषण देंगे। 3:15 बजे कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया जाएगा। 3:20 बजे विशिष्ट अतिथियों का संबोधन, 4:25 बजे सुनील मिश्र शंखनाद करेंगे।
गणेश वंदना के साथ शुरू होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, अल्ताफ के सुरों की सजेगी महफिल
शाम 4:45 बजे गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा। शाम 5 बजे से अल्ताफ राजा व सारेगामापा फेम लाज अपनी सुरों से समां बांधेंगे। इसके बाद स्थानीय कलाकार साढ़े 7 बजे से कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 19 मार्च को दोपहर एक से 3:10 बजे तक स्थानीय कलाकार कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।
3:10 बजे से 3:30 बजे तक भोजपुरी तथा मैथिली गीत, 3:30 से 4 बजे तक बारहमासा व झुमर 4:20 बजे तक सूफी गायन, 4:40 बजे बिहार गौरव गाथा की प्रस्तुति, 5 बजे भजन व लोकगीतों की प्रस्तुति तथा शाम 5 बजे से पार्श्व गायक सलमान अली और श्रेयसी प्रस्तुति देंगी।