प्रोत्साहन योजना को लेकर छात्राओं ने किया विरोध;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं होने से छात्राओं ने रोष है। सोमवार को टीएमबीयू प्रशासनिक भवन पहुंची थी छात्राओं ने नाराजगी जताते परीक्षा नियंत्रक से मामले की शिकायत कीं। कुछ देर तक छात्राओं व परीक्षा नियंत्रक के बीच मामले में बहसबाजी हुई। परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने मुख्यालय के अधिकारी को फोन लगाकर योजना के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यालय से बताया गया कि व्यावसायिक कोर्स की छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन को लेकर फाइल उच्च अधिकारियों के समक्ष बढ़ायी गयी है। सरकार के फैसले के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद छात्राओं का आक्रोश कम हुआ। छात्राओं ने बताया कि एसएम कॉलेज से बीबीए सत्र 2018-21 में पास किया है। उनलोगों को भी मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार मिलना है। लेकिन विवि के अधिकारी उनलोगों का आवेदन नहीं ले रहे है। शिक्षा विभाग से जारी निर्देश में कहा गया है कि 28 फरवरी तक ही योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। इसके बाद से उनलोगों का आवेदन जमा नहीं होगा। छात्राओं ने बताया कि एक सप्ताह से विवि का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन विवि के अधिकारी नहीं सुन रहे हैं।