भागलपुर। फाइलेरिया के खिलाफ 10 फरवरी से जिले में शुरू हुए एमडीए कार्यक्रम के तहत रविवार को एनसीसी छात्रों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज बरारी परिसर से रैली निकाली। रैली के जरिये एनसीसी छात्रों ने लोगों से अल्बेंडाजोल व डीईसी की गोली खाने की अपील की। इस मौके पर स्वयं सभी एनसीसी कैडेट्स ने अल्बेंडाजोल व डीईसी की गोली खाई। मौके पर मौजूद जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ ने बताया कि जिले में अभी फाइलेरिया को लेकर एमडीए अभियान चल रहा है। इसके तहत दो वर्ष अधिक उम्र के लोगों को अल्बेंडाजोल और डीईसी की गोली खिलाई जा रही है। जिले में 31 लाख 40 हजार लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान दो से पांच साल तक के लोगों को अल्बेंडाजोल की एक और डीईसी की एक गोली खिलाई जा रही है। छह से 14 साल तक के लोगों को अल्बेंडाजोल की एक और डीईसी की दो गोली खिलाई जा रही है। 15 साल या इससे ऊपर के लोगों को अल्बेंडाजोल की एक और डीईसी की तीन गोली खिलाई जा रही है। इसके अलावा दो साल से कम उम्र के बच्चे, गंभीर रूप से बीमार और गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं खिलाई जा रही है। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में किसी को भी फाइलेरिया की दवा भूखे पेट न खिलाया जाए।
फाइलेरिया अभियान को लेकर एनसीसी छात्रों ने निकाली रैली;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]