नि:शुल्क शिल्प व अभिनय कार्यशाला की शुरुआत बुधवार को न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई। यह कार्यक्रम 15 दिनों तक चलेगा। इसका आयोजन संगम स्टूडियो, संबंध, कलाबिंदु, संवर्धन द्वारा किया जा रहा है। मुख्य प्रशिक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में बच्चे चित्रकला, मूर्तिकला हस्तशिल्प व अभिनय की जानकारी प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि कार्यशाला में बच्चों द्वारा जो शिल्प तैयार होगा। उसको बाजार तक लाना होगा। ऐसा होने से ही शिल्प कला को विकसित किया जा सकता है। मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कला के बिना मनुष्य पशु के समान है। संजीव कुमार दीपू ने कहा कि कला संस्कृति इंसान को व्यवहारिक रूप से समृद्ध बनाता है। डॉ. चैतन्य प्रकाश ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन लगातार होना चाहिए ताकि यहां की प्रतिभा को उभारा जा सके। चंदन ठाकुर ने कहा कि कार्यशाला की जानकारी संस्कृति मंत्रालय तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा ताकि बच्चों को कुछ सहायत राशि प्राप्त हो सके। मंच का संचालन रितेश रंजन व धन्यवाद ज्ञापन संजीव संगम ने किया। मौके पर सुमित, शिवम बिट्टू, राज किशोर, ट्विंकल, नेहा, प्रियांशु, प्राची आदि मौजूद थे।