बटेश्वर से अंठावन तक हो रहा भीषण कटाव;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही बटेश्वर से लेकर अंठावन गांव तक पिछले एक सप्ताह से भीषण कटाव जारी है। जहां एक ओर प्रतिदिन किसानों की कई एकड़ कृषि योग्य जमीन गंगा में समाती जा रही है। वहीं प्रखंड के बिरबन्ना पंचायत के तौफिल और अंठावन गांव से सटे उत्तर दिशा में हो रही कटाव ने दोनों गांव की नींद उड़ा दी है।

मुखिया पति संजय मंडल ने बताया कि बटेश्वर से तक अंठावन, कुटी टोला तक लंबे क्षेत्र में कृषि योग्य जमीन गंगा में विलीन होती जा रही है। कृषि योग्य जमीन के कटने से किसान चिंतित हैं। उन्हें रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है। शुक्रवार को तौफिल गांव के पास पूर्व में किए गए कटाव निरोधी कार्य से 400 फीट की दूरी पर भीषण कटाव हो रही है। बताया कि अनठावन दियारा से कुटी टोला के बीच के सुरेश साह, अनिरूद्ध साह, मन्नी पासवान, धन्नी पासवान समेत अन्य ग्रामीणों का करीब 5 एकड़ जमीन कटाव की भेंट चढ़ गई।

वहीं पंचायत की मुखिया ललिता देवी, देवेंद्र कुमार, विपिन पासवान, अनिल सिंह, अनिल मंडल आदि ने तौफिल और अंठावन गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग की है।