Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बड़ी खंजरपुर मुख्य मार्ग में महाराज घाट रोड के कॉर्नर पर बुडको की ओर से पाइप बिछाने का कार्य स्थानीय लाेगाें ने रोक दिया है। वजह यह है कि लाेगाें ने एक कल्वर्ट के नीचे से पाइप ले जाने की मांग की। लेकिन एजेंसी ने कार्यपालक अभियंता के समझाने के बाद भी बात नहीं मानी। एजेंसी बीच से पाइप ले जा रही है।
लाेगाें काे आशंका है कि बरसात में पानी उनके घरों तक आ जाएगा। लाेगाें का कहना है कि कल्वर्ट काे बिल्कुल फ्री रखा जाए। लाेगाें ने एजेंसी के इंजीनियर काे कहा कि बरसात में नाला ओवरफ्लो हो जाता है। उसका फोटो भी दिखाया। एजेंसी के कर्मचारियों ने लाेगाें काे कहा कि वे लाेग विरोध करेंगे ताे काम बंद हाे जाएगा। वार्ड 25 के पार्षद गोविंद बनर्जी ने कहा कि हमने इसकी शिकायत नगर आयुक्त व जिलाधिकारी से भी की है।