बाजार क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों का होगा मेंटनेंस, बदले जायेंगे पुराना तार;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर। बिजली विभाग के अधिकारी व ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को डीवीसी कॉलोनी स्थित कार्यालय में हुई। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक गौरव पांडेय के साथ आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने बिजली को लेकर आम जनता को हो रही परेशानियों व उनके निदान को लेकर बातचीत की। इस दौरान मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। डीजीएम ने उक्त ज्ञापन को देखते हुए चैंबर प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि विभिन्न विसर्जन जुलूस या मोहर्रम आदि में पावर कट की समस्या पर काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत भागलपुर शहर में भूमिगत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन भविष्य में कोई परेशानी नहीं होगी। महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने डीजीएम के समक्ष आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत तार का फॉल्ट, ट्रांसफार्मर का फॉल्ट और बिजली से जुड़ी कई समस्याओं को भी रखा। इस पर डीजीएम ने कहा कि बाजार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए सारे ट्रांसफार्मरों का नियमित रूप से मेंटेनेंस किया जाएगा व पुराना तारों को भी बदला जाएगा। डीजीएम ने चैंबर अध्यक्ष से यह भी कहा कि आप अपनी सुविधानुसार चैंबर कार्यालय में व्यापारियों के साथ बैठक रखें, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। मौके पर सदस्य रमन साह, शिव कुमार साह उपस्थित थे।