बायपास के बैजानी गांधीधाम में निशुल्क शिक्षा पर गोष्ठी का आयोजन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सबौर संवाददाता।बैजानी स्थित गांधी धाम में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज में निशुल्क शिक्षा दे रहे शिक्षित बुद्धिजीवी ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया संगोष्ठी का अध्यक्षता अवधेश जयसवाल ने किया गया। डॉ मनोज मीता ने कहा कि 6 वर्षो से बच्चो के बीच 2 से 3 घंटे का कक्षा निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है। इस मौके पर गांधी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ मनोज नवज्योति डॉ सैयद साहब उद्दीन रोहित कश्यप सहित अन्य शिक्षा के सामाजिक कार्यकर्ता ने निशुल्क शिक्षा पर बच्चों के विकास को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।