सोमवार को दोपहर में हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया। एक तरफ नगर निगम में बजट पर चर्चा हो रही थी तो दूसरी ओर भोलानाथ पुल के नीचे लोग नाले के पानी में छपछपा रहे थे। लोगों का इस रास्ते से आना जाना मुश्किल हो गया। पुल के नीचे बारिश का पहले से पानी जमा था, क्योंकि नाला ओवर फ्लो हो गया था। उसको निकालने के लिए नगर निगम के कर्मचारी नहीं पहुंचे। जब बारिश हुई तो पानी कमर भर हो गया। बाइक लेकर जा रहे कई लोगों की गाड़ी बंद हो गई। लोग पानी में उतरकर किसी तरह बाइक खींचते हुए बाहर निकले। बारिश के बाद भी काफी देर तक वहां पानी निकालने के लिए नगर निगम की गाड़ी नहीं पहुंची थी। उधर बौंसी रेल लाइन पुल के नीचे भी काफी पानी जमा हो गया था। इसके बावजूद वहां बाइक सवार किसी तरह निकल जा रहे थे, लेकिन टोटो अपनी सवारी को पुल के पहले ही उतार दे रहे थे। नतीजा यह हो रहा था कि लोगों को पैदल ही पेट्रोल पंप तक आना पड़ रहा था। सड़क पर नाले का पानी बह रहा था और लोग उसी में चलते हुए आ जा रहे थे। महिलाओं को इसके कारण काफी परेशानी हुई।
बारिश के बाद भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]