बिहपुर की छात्रा रितिका कुमारी का विचार राज्य स्तर पर हुआ चयनित, अब दिल्ली में रखेगी अपना विचार;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित मध्य विद्यालय चौधरी टोला झंडापुर ,बिहपुर की छात्रा रितिका कुमारी का विचार राज्य स्तर पर चयनित हुआ। रितिका कुमारी को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹25 हजार रुपये प्राप्त हुआ है। अब रितिका कुमारी अपना प्रस्तुतीकरण दिल्ली में देगी।

बिहपुर प्रखंड मॉडल इंस्पायर शिक्षिका रिंकु घोष ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020- 21 में प्रखंड बिहपुर से कुल 29 बच्चों का चयन इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर हुआ था। जिन्हें 10-10 हजार प्रोत्साहन राशि के रूप में प्राप्त हुआ था। जिला स्तर पर चयनित सभी बच्चों को पुनःअपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण ऑनलाइन करना था। ऑनलाइन प्रेजेंटेशन के आधार पर मध्य विद्यालय चौधरी टोला झंडापुर बिहपुर भागलपुर की छात्रा का विचार राज्य स्तर पर चयनित हुआ, जिसे प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹25000 प्राप्त हुआ। अब रितिका कुमारी अपना प्रस्तुतीकरण दिल्ली में देगी। शिक्षका रिंकु घोष ने बताया कि वर्तमान में छात्रा रितिका कुमारी नक्छेड़ी कुंवर उच्च विद्यालय झंडापुर, बिहपुर के नौवें वर्ग में पढ़ती है। रितिका कुमारी का विचार था कि, एक ऐसा बैग हम बनाएंगे जिसमें टोपी लगी होगी जो हमें धूप और वर्षा से बचाएगी। जिला भागलपुर से राज्य स्तर पर मात्र एक छात्रा का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना केंद्र सरकार की विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा आयोजित एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष वर्ग 6 से 10 वीं तक में पढ़ने वाले बच्चों के नवाचारी विचारों को आमंत्रित किया जाता है।