Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
खेल दिवस के अवसर पर कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा पटना में आयोजित खेल सम्मान समारोह में खेल दिवस पर राज्य भर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। राज्य के छह बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी यह पुरस्कार मिला। जिसमें बिहपुर का मुकुल कुमार भी शमिल थे। मुकुल को 40000 रुपये की नगद राशि, स्मृति चिह्न के अलावा प्रमाण पत्र दिया गया। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी लगातार सात वर्षों से विभिन्न आयुवर्ग में पदक प्राप्त कर रहे हैं। सम्मान मिलने पर इलाके के लोगों ने मुकुल को बधाई दिदी।