बिहार बागवानी महोत्सव 2023:जिले के चंद्रशेखर को मिला सर्वश्रेष्ठ बागवान का पुरस्कार;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

30 पुरस्कार पाने वाले भागलपुर के चंद्रशेखर सिंह को सर्वश्रेष्ठ बागवान का पुरस्कार मिला। पटना में दो दिवसीय बागवानी महोत्सव व प्रतियोगिता के समापन पर रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेंद्र और कृषि सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार ने विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार दिया। चंद्रशेखर सिंह को प्रमाण पत्र और मोमेंटो के साथ 10 हजार रुपए का विशिष्ट पुरस्कार दिया गया। किसानों को 15 लाख 64 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दी गई। बागवानी महोत्सव में 38 जिलों से कुल 7837 प्रदर्श के साथ 1216 किसान भाग लिया।

मूल्यांकन वैज्ञानिकों की कमिटी द्वारा की गई। चयनित 130 प्रतिभागियों को प्रथम 130 प्रतिभागियों को द्वितीय एवं 128 प्रतिभागियों को तृतीय पुरस्कार दिए गए। 388 चयनित प्रतिभागियों को में प्रथम पुरस्कार 5 हजार, द्वितीय 4 हजार और तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपए दिए गए। महोत्सव में 10 हजार किसान और आमलोग शामिल हुए। लोगों ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से पौध सामग्री की खरीदारी की। मौके पर उद्यान निदेशक नंद किशोर, बामेती निदेशक आभांशु सी जैन, संयुक्त निदेशक राधा रमण, उप निदेशक डॉ. राकेश कुमार, उप निदेशक सूचना डॉ. राजेश आदि मौजूद थे।