बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की पहल:बरारी हाईस्कूल में खुलेगा खो-खो का ट्रेनिंग सेंटर अब जिले में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होंगे तैयार;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर सहित राज्य के सभी 38 जिलों में विश्वस्तरीय खेल सेंटर बनाए जाएंगे। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत भागलपुर में राष्ट्रीय स्तर का खाे-खाे खेल सेंटर खाेला जाएगा। यह सेंटर आरएचएमटीबी हाईस्कूल बरारी में खुलेगा। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से सेंटर के लिए 8 लाख रुपए दिए जाएंगे। हालांकि सूबे में इस याेजना का पहला चरण शुरू हुआ है। दूसरे चरण में अन्य खेलों को भी ऐसी सुविधाओं से जोड़ने की योजना है।

सेंटर में 30 खिलाड़ी रहेंगे, आधी लड़कियां हाेंगी

सेंटर में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के साथ उपकरण दिए जाएंगे। संबंधित खेल में जिला स्तर पर जिन खिलाड़ियाें का चयन किया जाएगा उनके खेलों में और सुधार करने को खिलाड़ी को सेंटर में रखने की याेजना है। ऐसे 30 खिलाड़ी सेंटर में रखे जाएंगे। इनमें से अ‌ाधी संख्या लड़कियाें की हाेगी। इन सेंटरों में राज्य स्तर पर जाे खिलाड़ी चैंपियन हैं या चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा हैं एेसे ही खिलाड़ी कोच की भूमिका में होंगे। कोच को प्रतिमाह 25 हजार रुपए वेतन के तौर पर दिया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि भागलपुर में खाे-खाे खेल को बढ़ावा देने के लिए चयन किया गया है। रग्बी और वाॅलीबाल का भी प्रस्ताव भेजा गया था। उम्मीद है कि इनका चयन अगले चरण में कर लिया जाएगा। प्राधिकरण खाे-खाे खेल सेंटर के लिए 8 लाख रुपए देगा।

इन जिलाें में भी खुलेंगे प्रशिक्षण केंद्र

  • एथलेटिक्स- मुजफ्फरपुर, सासाराम, समस्तीपुर, किशनगंज, दरभंगा, सुपौल
  • कबड्डी- फाॅरबिसगंज, मधेपुरा, शेखपुरा, बक्सर, बेगूसराय, सारण
  • फुटबाॅल- बेतिया, कैमूर, जमुई, सीवान
  • खो-खो- लखीसराय, मुंगेर
  • रेसलिंग- गोपालगंज, औरंगाबाद
  • वुशू- पटना
  • आर्चरी- भोजपुर, गया
  • रग्बी- नालंदा
  • फेंसिंग- मोतिहारी
  • वेटलिफ्टिंग- कटिहार
  • बैडमिंटन-सहरसा
  • टेबल टेनिस- मधुबनी
  • हाॅकी- वैशाली, खगड़िया