भागलपुर । नई दिल्ली में 2 से 8 जनवरी तक राष्ट्रीय सब जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बिहार वॉलीबॉल बालक-बालिका सब जूनियर टीम हिस्सा लेगी। इसकी घोषणा बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने सोमवार को की। बिहार टीम की चयन प्रतियोगिता पूर्णिया में आयोजित हुई थी। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर 12-12 महिला-पुरुष खिलाड़ियों की टीम का चयन किया गया। महिला टीम में 12 में से पांच खिलाड़ी भागलपुर से हैं। जिसमें कुमारी साक्षी, रचना भारती, सिमरन, पलक कुमारी और पूर्वी कुमारी (नवगछिया) को शामिल किया गया है। वहीं पुरुष टीम में भागलपुर से दो खिलाड़ी सुशांत कुमार और साकेत कुमार शामिल किये गये हैं।
बिहार टीम 31 दिसंबर की रात्रि बरौनी से रवाना होगी। कोचिंग सचिव नील कमल राय ने बताया कि चयनित बिहार बालक एवं बालिका सब जूनियर टीम बहुत ही संतुलित है। नेशनल में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। टीम को बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद राजहंस, इवेंट सचिव अजय कुमार राय, कोषाध्यक्ष एनके कापड़ी, संयुक्त सचिव अनिल कुमार, निखिल कुमार, संतोष कुमार समेत बिहार वॉलीबॉल संघ के तमाम सदस्यों ने बधाई दी है।