बिहार सरकार ने केंद्र से किया अनुरोध:उड़ान स्कीम में हवाई अड्डा को शामिल करने के लिए केंद्र को भेजा प्रस्ताव;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम-उड़ान में भागलपुर हवाई अड्डा काे शामिल करने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार काे एक बार फिर से प्रस्ताव भेजा है। हालांकि इससे पहले भी बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से अनुराेध किया था। यह जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय व नागर विमानन विभाग की ओर से विधायक अजीत शर्मा काे दी गई है। विधायक अजीत शर्मा ने इस संबंध में बिहार विधानसभा के सत्र में सवाल पूछे थे। इसका जवाब विभाग की ओर से दिया गया है। विधायक ने इस संबंध में चार सवाल पूछे थे। क्या 21 अक्टूबर 2016 काे क्षेत्रीय संपर्क याेजना-उड़ान पूरे देश में नागर विमानन मंत्रालय की ओर से शुरू की गई है। क्या भागलपुर हवाई अड्डा इसमें शामिल नहीं है।

क्या केंद्र सरकार काे ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के लिए काेई प्रस्ताव नहीं भेजे जाने के कारण से भागलपुर से हवाई सेवा शुरू नहीं की जा रही है। क्या सरकार भागलपुर में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के लिए केंद्र सरकार काे प्रस्ताव भेजने का विचार रखती है, अगर हां ताे कब तक। इन सारे सवालाें के जवाब में कहा गया है रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत भागलपुर हवाई अड्डा काे शामिल करने के लिए अनुराेध किया गया था। फिर इस हवाई अड्डा काे शामिल करने के लिए अनुराेध किया गया है। नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार से संबंधित है। ग्रीन फील्ड के संदर्भ में नागर विमानन मंत्रालय से मिले विकल्प में से बिहटा काे उपयुक्त मानते हुए भूमि उपलब्ध करा दिया गया है। जल्द ही निर्माण शुरू करने के लिए राज्य सरकार की ओर से अनुराेध किया गया है।