बीएयू की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निर्णय:बीएयू में शुरू होंगे तीन नए शार्ट टर्म कोर्स, दीक्षांत मार्च में संभव;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बीएयू में तीन शार्ट टर्म कोर्स व्यावसायिक उद्यानिकि एवं नर्सरी प्रबंधन, फल सब्जी एवं मसाले के प्रसंस्करण, मृदा जांच एवं पोषक तत्व प्रबंधन शुरू होंगे। शुक्रवार को बीएयू में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इसकी अनुशंसा की गई। वीसी डॉ. दुनिया राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 विषयों में एमएससी और पीएचडी डिग्री के नाम में बदलाव किया गया। बदलाव आईसीएआर की गाइडलाइन के तहत किया गया। साथ ही सिलेबस की भी अनुशंसा की गई। यह बैठक लगभग दो साल के बाद हुई।

बैठक में विवि का सातवां दीक्षांत समारोह मार्च में कराने पर विचार किया गया। इसके लिए राजभवन से अनुमति मांगी जाएगी। 2020 के बाद कोरोना के कारण यहां दीक्षांत समारोह नहीं हुआ है। दीक्षांत समारोह में स्नातक के 454, पीजी के 144 और पीएचडी के 24 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। बैठक में तय हुआ कि शिक्षकों को पांच फीसदी तक फैकल्टी डेवलपमेंट का दिया जाएगा। बैठक में डीन राजेश कुमार, डीन पीजी आरपी शर्मा, निदेशक प्रसार शिक्षा आरके सोहाने, सह निदेशक शोध फिजा अहमद और अन्य अधिकारी शामिल हुए,