बीएयू के 90.8 एफएम ग्रीन सामुदायिक रेडियो एवं स्मार्ट संस्था ने अपने संयुक्त प्रयास से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य वाणी कार्यक्रम चला रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य एवं पोषण, टीबी रोग और इसका समुचित इलाज के अलावा कोविड उपयुक्त व्यवहार की जानकारी दी जा रही है। स्वयंसेवी संस्था स्मार्ट और बीएयू के सामुदायिक रेडियो के इस संयुक्त प्रयास को श्रोताओं द्वारा खूब सराहा जा रहा है। सबौर पटेल नगर के अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार और उमेश्वरनगर के युवा मृणाल भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य जागरुकता काफी लोगों को पसंद आ रहा है। बीएयू के पीआरओ डॉ शशिकांत ने कहा कि इसी कड़ी में गुरुवार को बीएयू के मिनी ऑडिटोरियम में भी स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर छात्र छात्राओं के बीच स्वास्थ्य वाणी कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में रेडियो जॉकी अनु झा थी। इस कार्यक्रम में जैव प्रौद्योगिकी कॉलेज सबौर के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बीएयू मीडिया सेंटर सह सामुदायिक रेडियो के प्रभारी पदाधिकारी डॉ एस पाटिल ने कहा कि अब लोगों के बीच पहुंचकर समूह और टोली में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने की योजना पर काम शुरू किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम से लाभान्वित हो सके।
बीएयू की 90.8 ग्रीन चैनल से स्वास्थ्यवाणी का प्रसारण;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]