बीएयू सबौर के 19 पूर्व प्रशिक्षु पटना में सम्मानित;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर व इसके अधीन विभिन्न कृषि कॉलेजों और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से चलाए गए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार हासिल करने वाले 19 पूर्व प्रशिक्षुओं को बिहार सरकार कृषि विभाग द्वारा पटना के बामेती सभागार में आयोजित सेमिनार सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उक्त जानकारी बीएयू सबौर के पीआरओ डॉ. रमेश कुमार शर्मा ने दी। सेमिनार से लौटे निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर के सोहाने ने बताया कि प्रशिक्षण हासिल कर चुके लोग अपने-अपने जिलों में मशरूम, मखाना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, मधुमक्खी पालन, प्रसंस्करण और नर्सरी को उद्यम के रूप में स्थापित कर सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। इस सेमिनार में खगड़िया कृषि विज्ञान केंद्र के राजीव कुमार, गया के पीयूष राज, पूर्णिया के गौरव कुमार, मधेपुरा के पप्पू कुमार, सबौर के गौरव कुमार, अररिया के मनोज कुमार मालाकार, किशनगंज के सरफराज आलम, कटिहार के अजय कुमार चौहान, जहानाबाद के विनय कुमार, लखीसराय के रंजीत दास, नालंदा की विनीता कुमार, रोहतास के प्रवीण कुमार, पटना के अमित कुमार, नूरसराय उद्यान कॉलेज की नीलम कुमारी, पूर्णिया कृषि कॉलेज के इंद्र प्रकाश और बीएयू प्रसार शिक्षा निदेशालय के अखिलेश सिंह शामिल हैं। सेमिनार में राज्य भर के कृषि विज्ञान केंद्र, आत्मा और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।