बुजुर्गों के हड्डियों का इलाज होगा आसान:भागलपुर में नए विधि से हड्डियों का इलाज होगा शुरू, विदेश से आए डॉक्टर करेंगे परिचर्चा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर में 49 वां बोयाकोन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। जिसमें भागलपुर ऑर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा जा रहा। यह कार्यक्रम 3 मार्च से लेकर 5 मार्च तक चलेगा। इसमें देश विदेश से दर्जनों ऑर्थोपेडिक डॉक्टर शिरकत करेंगे। जिसमें हड्डियों के उपचार को लेकर परिचर्चा कार्यक्रम की जाएगी। इसमें खास कर नए तरीके से इलाज को लेकर परिचर्चा की जाएगी। नए तकनीक व प्रयोग के माध्यम से बुजुर्गों के हड्डियों को भी सही करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

कई राज्यों से पहुंचेंगे डॉक्टर

कार्यक्रम के दौरान कई राज्यों से डॉक्टर पहुंचेंगे। बिहार के अलावा झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, दिल्ली जैसे अनेकों राज्यों से चिकित्सक यहां पहुंचेंगे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में दो महिला ऑर्थोपेडिक भी अपनी राय देने भागलपुर पहुंच रही हैं।

आसानी से बुजुर्गों के हड्डियों का भी हो पाएगा इलाज

हड्डी विशेषज्ञ डॉ सोमेन चटर्जी ने बताया कि अब नए तरीके से हड्डियों का इलाज किया जाएगा। बुजुर्ग के हड्डियों में जब परेशानी आती है, तो उसे ठीक समय होने में काफी वक्त लगता है। कई बार सही तरीके से ठीक भी नहीं हो पाता है। इसका कैसे सही उपचार हो इस पर बाहर से आये डॉक्टर परिचर्चा करेंगे।

बुजुर्गों के हड्डियों में होने वाले परेशानी के उपचार का सुलभ तरीके पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान सोमेन चटर्जी, डॉक्टर अमिताभ सिंह, डॉक्टर भरत सिंह , डॉक्टर महेश प्रसाद के अलावे कई हड्डी रोग विशेषज्ञ मौजूद थे। इस दौरान दौरान बताया गया कि कम खर्च पर कैसे उपचार किया जाए। देहरादून से आने वाले डॉक्टर बीकेएस संजय और डॉक्टर एंड प्रकाश जो चेन्नई से पहुंच रहे हैं वह अपनी बातों को चिकित्सकों के बीच रखेंगे। वही बुजुर्गों को घुटने में दर्द को लेकर कैसे सुलभ वह सुगमता से उपचार किया जाए इस पर परिचर्चा की जाएगी।

बुजुर्गों के हड्डियों में होने वाले परेशानी के उपचार का सुलभ तरीके पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान सोमेन चटर्जी, डॉक्टर अमिताभ सिंह, डॉक्टर भरत सिंह , डॉक्टर महेश प्रसाद के अलावे कई हड्डी रोग विशेषज्ञ मौजूद थे। इस दौरान दौरान बताया गया कि कम खर्च पर कैसे उपचार किया जाए। देहरादून से आने वाले डॉक्टर बीकेएस संजय और डॉक्टर एंड प्रकाश जो चेन्नई से पहुंच रहे हैं वह अपनी बातों को चिकित्सकों के बीच रखेंगे। वही बुजुर्गों को घुटने में दर्द को लेकर कैसे सुलभ वह सुगमता से उपचार किया जाए इस पर परिचर्चा की जाएगी।