बौंसी (बांका)।
पिछले कई वर्षों से मंदार महोत्सव किसी कारणवश ना होने से क्षेत्र के लोगों में इस मेले को लेकर उत्साह कम पड़ गया था कोरोना की भयावहता को देखते हुए सरकार ने सभी मेलों पर रोक लगा दी थी। क्षेत्र में लगने वाले सभी मेलों मंदिरों सार्वजनिक स्थलों पर रोक लगा दी गई थी दर्शकों में उत्साह की कमी हो गई थी बाजारों में रौनक फीकी पड़ गई थी। लेकिन इस वर्ष बिहार में जब सोनपुर मेला परवान पर रहा देवघर श्रावणी मेला परवान पर रहा तो मंदार महोत्सव को भी विशेष रूप से सरकार के द्वारा मनाने की पूर्ण तैयारी कर ली गई। मंदार महोत्सव को लेकर लोगों में एक नई उत्साह जगी है। लोगों को लग रहा है कि इस वर्ष मेले के प्रांगण में बने सरकारी मंदार मंच कलाकारों के प्रदर्शन से रंगीन होगा। मेले में भी दूरदराज से अच्छे-अच्छे खेल तमाशे दुकान आने की संभावना बढ़ गई है। मेले की बंदोबस्ती भी कर दी गई है जिला प्रशासन प्रतिदिन महोत्सव में लगने वाले सभी तरह के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठकर हो रही है। इस वर्ष का मंदार महोत्सव बेहद ही रंगीन होगा खासतौर से जब बौंसी नगर पंचायत में नवीन नगर अध्यक्ष की का चयन हो गया है उपाध्यक्ष हो गए हैं सभी 21 वार्डो में वार्ड सदस्य चुने गए हैं। जानकारी हो कि बौंसी मेले का इंतजार जहां प्रदेश भर के विभिन्न दुकानदारों का रहता है साथ ही स्थानीय व्यवसायी एवं दुकानदारों में भी उम्मीद रहती है कि मेले से उनका कारोबार होगा और मेले से उनकी आय बढ़ेगी इसी वजह से बौसी मेले की तैयारियां तो चल ही रही है साथ ही साथ दुकानदार भी तैयारियों में जुट गए हैं।