भाकपा माले कहलगांव इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय सामूहिक धरना दिया। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर के गांगुली पार्क से मार्च निकाल कर हाट रोड होते हुए अनुमण्डल कार्यालय पहुंच कर मार्च धरना में बदल गया। मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले के प्रखंड सचिव महेश प्रसाद यादव एवं जिला कमिटी सस्य रणधीर यादव कर रहे थे। धरना को संबोधित करते वक्ताओं ने सरकार के विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया। अनुमंडल पदाधिकारी को विभिन्न समस्याओं का 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसमें तोफिल, अंठावन,रानी दियारा, टपुआ आदि गांव के बाढ़ कटाव पीड़ितों को बसाने, वर्तमान में कटाव के मुहाने पर के गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य किए जाने की मांग, सरकारी शिक्षा व्यवस्था में सुधार, गंगा पंप नहर से खेतों में पानी पहुंचाने की मांग, नल जल योजना में व्याप्त धांधली की जांच। इंदिरा आवास योजना में कमीशन खोरी समाप्त करने की मांग, गरीब वंचित परिवारों को राशन कार्ड मुहैया की मांग तथा कहलगांव गांगुली पार्क से अनुमंडल कार्यालय तक खतरनाक जर्जर हो चुकी सड़क की निर्माण कराने की मांग आदि शामिल थे |
धरना को जिला कमिटी सदस्य मनोरमा देवी,आशा देवी, अर्जुन ठाकुर, मृत्युंजय कापरी विनय यादव, बुलबुल मंडल, मदन महतो, टेकनारायण मंडल आदि ने संबोधित किया। धरना में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष शामिल थे।