भागलपुर। स्मार्ट सिटी योजना से छह करोड़ 34 लाख की लागत से शहर के पांच स्कूलों का आधुनिकीकरण कराया जा रहा है। काम लगभग पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि नए साल इन स्कूलों को हैंडओवर कर दिया जाएगा। जिन स्कूलों का आधुनीकीकरण कराया जा रहा है उसमें झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, मोक्षदा गर्ल्स हाई स्कूल, राजकीय बालिका इंटर विद्यालय, राजकीय इंटरमीडिएट जिला स्कूल और राजकीय सारो साहू मध्य विद्यालय शामिल हैं।
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को स्कूल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजना बनायी गई है। यानी, मॉर्डन स्कूल मिलेगा। नये बेंच-डेस्क के साथ सीसीटीवी की निगरानी में पढ़ाई करेंगे। दरवाजे और खिड़कियों की मरम्मत करायी गई है तो बाहरी और आंतरिक रंग रोगन का काम किया गया है। वाटर प्यूरीफाइंग सिस्टम लगाया गया है और स्कूल में नए सिरे से वायरिंग कराया गया है। बेंच डेस्क बदले गए हैं और स्कूलों में सिविल वर्क भी कराये गए हैं।