Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विभाग के निर्देश के आलोक में 14 अगस्त को भागलपुर और बांका के सभी पैक्सों में आमसभा का आयोजन किया जाएगा। आमसभा के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नोडल पदाधिकारियों को पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकों के साथ बैठक कर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामसभा की तैयारी को लेकर दोनों जिले के सभी कार्यपालक सहायक और सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बताया गया कि आमसभा के दिन पैक्स के अंशधारकों को अनुमान्य लाभांश का वितरण किया जाएगा।